Chirag Paswan: चिराग को देखते ही लिपट कर रोने लगी मां, चाचा से बोले- ‘मां के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं’
Chirag Paswan: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान शनिवार को अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी बड़ी मां और रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और साथ में खाना किया. परेशान चल रही राजकुमारी देवी ने चिराग को देखते ही उनको गले लगा लिया और फूट-फूटकर रोने लगीं.
By Paritosh Shahi | April 5, 2025 7:55 PM
Chirag Paswan: चिराग पासवान ने परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर पहली प्रतिक्रिया दी है. चाचा पशुपति पारस के साथ शुरू हुए तकरार के बीच शनिवार को चिराग पासवान खगड़िया के शहरबन्नी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी बड़ी मां से मुलाकात की. पिछले सप्ताह चिराग की बड़ी मां ने दो देवरानी पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. इसमें से एक पशुपति पारस की पत्नी थी.
सबको माकूल जवाब मिलेगा
मां से मिलने के बाद चिराग ने लिखा, “पापा की जन्मभूमि “शहरबन्नी” में अपनी बड़ी मां से मुलाकात किया, उनके स्वास्थ की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पिछले कुछ दिनों से परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जो उम्र और अनुभव में मुझसे काफी बड़े है और आर्थिक महत्वकांक्षा की आड़ में मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जो कतई स्वीकार नहीं है.आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा.
पापा की जन्मभूमि "शहरबन्नी" में अपनी बड़ी मां से मुलाकात किया, उनके स्वास्थ की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पिछले कुछ दिनों से परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जो उम्र और अनुभव में मुझसे काफी बड़े है और आर्थिक महत्वकांक्षा की आड़ में मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से… pic.twitter.com/liIklRkFRC
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) April 5, 2025
पशुपति पारस पर बोला हमला
चिराग पासवान ने शहरबन्नी स्थित अपने पैतृक गांव में मीडिया से बात करते हुए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चाची पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले राजनीतिक महत्वकांक्षा के लिए मुझे और मेरी मां को दिल्ली वाले घर से बाहर किया गया. अब अपनी आर्थिक महत्वकांक्षाओं के लिए मेरी बड़ी मां को घर से निकाला गया. मेरी चाची अगर बंटवारा करना चाहती हैं तो वो करें. लेकिन ऐसे साझा संपतियों का भी बंटवारा हो जिसके बारे में चाचा ने मुझे अभी तक नहीं बताया हैं. मेरी बड़ी मां को अपमानित करने के लिए घर से समान निकला गया. यह सब जानकर काफी दुख होता है.”
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .