कपड़ा विक्रेता की बेटी सोना बनी दसवीं बोर्ड की जिला टॉपर

सोना कुमारी की मां गृहिणी है

By RAJKISHORE SINGH | May 13, 2025 9:19 PM
an image

परबत्ता. प्रखंड स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल की छात्रा सोना कुमारी ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. बताया जाता है कि परबत्ता प्रखंड के मड़ैया बाजार निवासी सुनील कुमार चौरसिया की पुत्री सोना कुमारी की मां गृहिणी है. पिता मैड़ैया बाजार में कपड़ा की दुकान चलाते हैं. फिलहाल सोना पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है. बताया जाता है कि विद्यालय के कई छात्र- छात्राओं ने 90 से ज्यादा अंक प्राप्त कर अपनी काबिलियत का परिचय कराया. सोना कुमारी 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी. वहीं सृष्टि सिन्हा 96 प्रतिशत अंक, अमित कुमार 95 प्रतिशत चेतन आनंद 94 प्रतिशत, विकास कुमार 94 प्रतिशत, कामेश दुगलोष 94 प्रतिशत, मो. जाहिद अहमद 93 प्रतिशत, अंकित कुमार 93 प्रतिशत, पीयूष प्रियांशु 92 प्रतिशत, माधव कुमार 92 प्रतिशत, अश्विनी सम्राट 92 प्रतिशत, साक्षी आहूजा 91 प्रतिशत, हिमांशु कुमार 90 प्रतिशत, अमरजीत कुमार 90 प्रतिशत, सिद्धार्थ कश्यप 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया. मौके पर बच्चे और उनके अभिभावक सभी विद्यालय पर पहुंचकर सभी शिक्षकों को मुंह मीठा कराया. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय के सही मार्गदर्शन में मेहनत किया जाए तो सत प्रतिशत अंक लाना मुश्किल नहीं है. विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन, अनुशासन और उनके माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है. विद्यालय की प्राचार्य जूली सिंह ने परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. मौके पर उप प्राचार्य रंजन कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार, शिक्षक रंजन कुमार सिंह, संजय कुमार, ललन कुमार, अनु कुमारी, निशा कुमारी आदि लोगों ने बच्चों के इस सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में और अच्छे मुकाम पर जाने की ईश्वर की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version