125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर सीएम ने लोगों को दिया तौफा: जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल के दिनों में कई जनकल्याणकारी घोषणाएं किए हैं

By RAJKISHORE SINGH | July 20, 2025 9:03 PM
an image

खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने रविवार को प्रेस वार्ता किया. इस दौरान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, महासचिव पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह, अनुज कुमार शर्मा व नरेश कुमार मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल के दिनों में कई जनकल्याणकारी घोषणाएं किए हैं. उन्होंने कहा कि हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 4 सौ से बढ़ाकर 11सौ रूपये करने, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का तौफा दिया है. जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को अंधेरे से निकाल कर विकास और उजाले की राह पर अग्रसर किया है. आज राज्य के हर गांव, हर घर, और हर खेत तक बिजली है. गरीबों को घर एवं लालटेन की जगह बिजली की रौशनी मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 56 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त सोलर पैनल और अन्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी आधारित सहायता देकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही है. कहा कि मुख्यमंत्री के 20 वर्षों के समदर्शी नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,पुल-पुलिया, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की है. कहा कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या मंडप विवाह भवन निर्माण, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते में डेढ़ गुना वृद्धि, जीविका दीदियों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण व पंचायत व नगर निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण जैसे कदमों ने बिहार को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि अब तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version