शहर की दुकानों में होली को लेकर सज चुकी है रंग-गुलाल व मुखौटा
युवाओं में इस कलरफुल फॉग की काफी डिमांड है. सूखी होली खेलने वालों के लिए विशेष तौर पर मंगवाये गये हैं.
By VINOD RAO | March 11, 2025 10:40 PM
खगड़िया. जिले के प्रखंड मुख्यालय बाजार से लेकर गांव की गलियां तक होली के लिए दुकान सज चुकी है. बच्चों और युवाओं को पिचकारी, भूत-परैत का मुखौटा, मैजिक गुलाल गन व इंडियन पिचकारियां बाजार की दुकानों पर सज चुकी है. केमिकल युक्त चीजों से दूर हर्बल रंग और हर्बल-गुलाल बिक रहे हैं. होली की खरीदारी को लेकर लोग अभी से ही काफी उत्साहित हैं. इसका अंदाजा शहर में सजी रंग-गुलाल की दुकानों पर हो रही खरीदारी से लगाया जा सकता है. लोग साधारण और केमिकल-मुक्त गुलाल की जगह पर बिना केमिकल के नेचुरल गुलाल अधिक खरीद रहे हैं.
बाजार में कार्टून वाले मास्क बच्चों की बनी पहली पसंद
खरीदारों को आकर्षित कर रहा कैप्सूल रंग
होली को लेकर बाजार में कैप्सूल के आकार के रंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी कीमत 10 रुपये प्रति पिस है. कैप्सूल रंग खरीदारों को काफी आकर्षित कर रहा है. इसे पानी में डालने से स्वयं घुल जाता है. देखने में हूबहू कैप्सूल की भांति दिखता है. इसे लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. दुकानदार राजेश चौरसिया ने बताया कि बाल मुखौटा 250-450 रुपये के बीच, गुलाल गन 550 रूपये, ऑर्गेनिक गुलाल (तीन डिब्बा) 450 रूपये आदि उपलब्ध है. हालांकि, इस बार हर्बल गुलाल लेने वाले ग्राहक अधिक पहुंच रहे हैं. बताया कि इस बार होली का बाजार काफी अच्छा है. हालांकि, इस बार काफी अच्छी बिक्री की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .