बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के एसएफसी गोदाम समीप धनंजय गुप्ता के आवास पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. इस दौरान इलाके की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान को लेकर आंदोलन तेज करने की रणनीति पर चर्चा की. बैठक के दौरान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी केंद्र व बिहार सरकार के द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि वे विकास पुरुष हैं और विकास की गंगा बहा रहे हैं लगातार नौकरियां दी जा रही है, लेकिन सच्चाई यही है कि चारों तरफ अराजकता फैली हुई है सभी बेरोजगार अपना गांव घर छोड़कर परदेश जाने के लिए मजबूर हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं. जनता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अब बिहार की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मूड बना लिया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों से लोगों को रूबरू कराते पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किये. मौके पर सुदर्शन गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें