बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में गलत बिजली बिलिंग से उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन इसकी सुधि लेने वाले कोई नहीं है. जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारी उपभोक्ता के घर नहीं पहुंचते तो सालों साल तक सुधि नहीं लेता. इस दौरान विभाग एवरेज बिल भेजता रहा. उपभोक्ता प्रत्येक एवरेज बिल को ऑनलाइन पेमेंट करता रहा. लेकिन अब विभाग द्वारा मीटर रीडिंग करने की बात बताते हुए एक मुश्त 27 हजार रुपये जमा करने को कहा जा रहा है जिससे उपभोक्ता परेशान बने हुए हैं. इस संबंध में इतमादी स्वर्णपुरी गांव में अमर सिंह ने विभागीय जेई, एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. उपभोक्ता के मुताबिक करीब 10 वर्ष पूर्व उन्होंने बिजली कनेक्शन ली है. इस दौरान कभी भी मीटर रीडिंग करने विद्युत विभाग के कर्मी या अधिकारी नहीं पहुंचे एवरेज बिल भेजता रहा और वे प्रत्येक महीना ऑनलाइन पेमेंट के जरिए बिजली बिल का भुगतान करते रहा बीते चार माह पूर्व जब स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विभाग से गुहार लगाया तो विभाग यह पदाधिकारी द्वारा मीटर रीडिंग करने पहुंचे एवं बताया लगभग 27 हजार रुपया बकाया है इसे जमा करने के बाद ही स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. यह सुनकर उपभोक्ता के होश उड़ गए. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गोपाल कुमार बताया मामले की जांच करवाई जा रही है. मीटर रीडर की गलती पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिल में आवश्यक सुधार करवाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें