दो कट्टा, 12 कारतूस व एक खोखा के साथ बदमाश गिरफ्तार

दो कट्टा, 12 कारतूस व एक खोखा के साथ बदमाश गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:50 PM
an image

चौथम. थाना क्षेत्र के करूआमोड़ से पुलिस ने दो कट्टा, एक दर्जन कारतूस, एक खोखा के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि एसपी चंदन कुशवाहा के निर्देश पर बुधवार को सक्रिय अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. बताया जाता है कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर बदमाश करूआमोड़ पहुंचे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन निवासी कामदेव रजक का पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि कैंजरी गांव निवासी एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाश विकास मौसी के यहां कैंजरी गांव आया हुआ था. जिसके बाद वह करूआमोड़ गांव पहुंचा. करूआमोड़ में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छापेमारी टीम में एसआई संतोष सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version