बरियाही-शिशबन्नी के बीच सड़क किनारे युवक का मिला शव, परिजनों ने कहा हत्या कर शव फेंका

घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के आनंदपुर मारण पंचायत के बरियाही-शिशबन्नी पथ की

By RAJKISHORE SINGH | July 12, 2025 9:59 PM
feature

घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के आनंदपुर मारण पंचायत के बरियाही-शिशबन्नी पथ की

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के आनंदपुर मारण पंचायत के बरियाही-शिशबन्नी के बीच सड़क किनारे बाइक सवार युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. घटना बीते शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक ही पहचान आनंदपुर मारण पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी पुकार केवट के 22 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुआ है. मृतक के पिता ने बताया कि साजन शुक्रवार की शाम बरियाही गांव काली पूजा देखने गया था. काली पूजा देखकर देर शाम लौटने के दौरान बरियाही-शिशबन्नी के बीच बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी. राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर घटना की जानकारी दी. घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया. इस दौरान बदमाशों ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ बीते 10 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. बताया कि 15 दिन पहले रामबली केवट, अरूण केवट, किरण देवी, अमर केवट सहित 10 अज्ञात लोगों ने जान मारने की धमकी दी थी. बताया कि उक्त लोगों के साथ 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सभी लोगों ने मिलकर साजन की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

साजन प्रदेश में करता था मजदूरी

कहते हैं थानाध्यक्ष

मोरकाही थानाध्याक्ष विजय सहनी ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा है. बाइक क्षतिग्रस्त है. हालांकि जांच में ही पता चलेगा हत्या या दुर्घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version