Bihar News: घूमने निकले अध्यक्ष की लाश घर पहुंची खून से सनी, खगड़िया में सड़क जाम कर परिजनों ने किया हंगामा

Bihar News: खगड़िया जिले के नवल किशोर टोला में बिषहरी मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सिर पर गंभीर चोट और खून से लथपथ उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर दो लोगों पर केस दर्ज कराया.

By Anshuman Parashar | July 17, 2025 8:49 PM
an image

Bihar News: बिहार के खगड़िया के नवल किशोर टोला में बुधवार देर रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान बिषहरी मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद के रूप में हुई है. सिर पर गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उनकी मौत हुई. परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए दो लोगों पर नामजद आरोप लगाया है.

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक अगुवानी-महेशखूंट मुख्य मार्ग जाम रखा. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

क्या है मामला?

राजकिशोर निषाद बुधवार शाम घूमने निकले थे. देर रात उन्हें दो युवक घर छोड़ने आए. थोड़ी देर बाद जब उन्होंने पत्नी से पानी मांगा तो देखा गया कि उनके सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा था. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी से नहीं मिले हत्या के सीधे प्रमाण

घटना को लेकर DSP रमेश कुमार और थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने राजकिशोर निषाद को घर पहुंचाने वाले राहुल कुमार से पूरे मामले की जानकारी लिया. जिसमें राहुल कुमार नें बताया की मृतक राजकिशोर निषाद रात्रि के करीब साढ़े नौ बजे एक ऑटो से जमालपुर यूनियन बैंक के समीप उतरा और मुंह के बल नीचे गिर गया, डीएसपी ने यूनियन बैंक के सामने दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो राहुल का बाद सत्य निकला.

पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी

गुरुवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और खून के धब्बे, कपड़े व अन्य नमूनों को जब्त किया. वहीं, पुलिस ने विनय सिंह और विशाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. SP राकेश कुमार ने पुष्टि की है कि पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है और रिपोर्ट के आने पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Also Readबिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version