सदर अस्पताल से मरीज को निजी नर्सिंग होम में भेजने वाली जीएनएम पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश
खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में 80 फरियादियों ने आवेदन किया. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. कई मामले में त्वरित कार्रवाई की गयी. जनता दरबार में वृद्ध व्यक्ति ने शिकायत की. उन्हें भूमि वसीयत के आधार पर पर्चा दिया गया था, लेकिन अब तक उस भूमि का खेसरा प्रविष्टि दर्ज नहीं हुई है, जिससे उन्हें भूमि पर पूर्ण अधिकार नहीं मिल पा रहा है. इस पर जिलाधिकारी संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित भूमि की तुरंत खेसरा प्रविष्टि की जाए एवं दखल-दिहानी (भौतिक कब्जा) सुनिश्चित किया जाय. डीएम ने वादी को इस कार्य के लिए सरकारी वाहन पर बैठाकर अंचल कार्यालय भेजा. डीएम ने जनता से अपील किया कि वे पहले अपने संबंधित अंचल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में जाकर अपनी समस्याएं रखें. यदि वहां समाधान नहीं होता है, तो वे अंचल अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर आयोजित जनता दरबार में जाएं और वहां से प्राप्त रसीद के साथ जिला जनता दरबार में आये.
सदर अस्पताल के जीएनएम के खिलाफ होगी प्राथमिकी दर्ज
डीएम ने सदर अस्पताल की जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जनता दरबार में पीड़िता की शिकायत की गयी. आवेदक ने डीएम को बताया कि अंजू कुमारी ने सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में ले जाने के लिए प्रेरित किया, जहां इलाज के दौरान मां व नवजात की मौत हो गयी. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिया. साथ ही जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है