सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में किया पुतला दहन

सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनियमितता सामने आ रही है.

By RAJKISHORE SINGH | July 22, 2025 9:44 PM
an image

खगड़िया. शहर के अस्पताल चौक पर सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त, प्रधानमंत्री व पुलिस उपमहानिदेशक का पुतला दहन किया. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य देवेन्द्र चौरसिया और जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस अस्पताल चौक से निकालकर शहर के विभिन्न मार्ग में भ्रमण किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. वहीं पुलिस उपमहानिदेशक कुन्दन कृष्णन को बर्खास्त करने की मांग की. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनियमितता सामने आ रही है. जिसमें कई मतदाताओं के फर्जी हस्ताक्षर की बातें कही जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कराकर लाखों गरीबों,दलितों और पिछड़े हुए लोग काम के तलाश में बाहर हैं, उनके नामों को मतदाता सूची से अलग किया जा रहा है. कानून व्यवस्था के पुलिस उपमहानिदेशक ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. जिसमें उन्होंने बिहार के किसानों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. मौके पर पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य राम विनय सिंह, नीतू देवी, कुन्दन मेहता, जिला कमेटी सदस्य संजीव कुमार, मीरा देवी, अनिल वर्मा, रजनीश कुमार, राम बिलास वर्मा, एसएफआई जिला सचिव सोनेलाल यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version