भागलपुर जिले के थाना बिहपुर सोनवर्षा के सेंटू व राकेश दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार
खगड़िया. परबत्ता थाना क्षेत्र के रूपौली घाट दियारा में गुरुवार की देर शाम शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने गोली चला दी. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर गोली चलायी. पुलिस और अपराधियों के बीच लगभग दो घंटे तक रूक-रूक कर पांच राउंड गोली चली. गोलीबारी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने शातिर अपराधी के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो अपराधियों के पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया तथा पांच अपराधी को शराब के साथ गिरफ्तार किया, लेकिन शातिर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर चलायी गोली, घेराबंदी कर दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार
शातिर गुड्डु ने सहयोगियों के लिए दिया था शराब व मुर्गा की पार्टी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है