परबत्ता बाजार से हटाया गया अतिक्रमण

प्रशासन को भारी मशीनरी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान छोटे एवं फुटकर विक्रेता काफी परेशान दिखे.

By RAJKISHORE SINGH | July 21, 2025 10:33 PM
an image

परबत्ता. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को परबत्ता बाजार में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. अंचल अधिकारी मोना गुप्ता एवं थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. इस दौरान थाना चौक से लेकर हटिया बाजार स्थित टमटम चौक तक अगुवानी महेशखूंट सड़क के दोनों किनारे करीब 40 फीट के एरिया में दुकानदारों द्वारा बनाए गए. सभी तरह के अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदारों को पहले ही अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया था. बावजूद प्रशासन को भारी मशीनरी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान छोटे एवं फुटकर विक्रेता काफी परेशान दिखे. बताते चले की भारी संख्या में महिला एवं पुरुष बल की तैनाती के चलते शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली. फुटकर एवं सब्जी विक्रेता के समक्ष आजीविका की समस्या को देखते हुए लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र में उपयुक्त जगह उपलब्ध कराने का मांग किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version