बेलदौर. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव में आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से पांच लोगों के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वही घायलावस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. वही सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक पनसलवा गांव में आम तोड़ने को लेकर रामविलास सिंह एवं हरिओम सिंह के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनों पक्षों की ओर से रामविलास सिंह की पत्नी रीता देवी, पुत्री आरती कुमारी, नेहा कुमारी एवं दूसरे पक्ष से हरिओम सिंह एवं इनके पुत्र मारपीट में घायल हो गया. इस संबंध में एक पक्ष के रामविलास सिंह की पत्नी रीता देवी ने बताई कि मेरे पड़ोसी हरिओम सिंह के परिवार के लोगों द्वारा मेरे बगीचे में लगे आम को बार-बार चोरी कर तोड़ लिया जाता था. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट किया. दूसरे पक्ष के हरिओम सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें