तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के महदीपुर गांव निवासी 21 वर्षीय युवक राजू कुमार की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता कुर्बन पंचायत के वार्ड संख्या 6 महद्दीपुर गांव निवासी सुधीर सिंह ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि अज्ञात अपराधियों ने साजिश रच कर पुत्र राजू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को नग्न कर गांव से थोड़ी दूर एक आम के बगीचे में फेंक दिया. मृतक के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात राजू कुमार उर्फ राजेश गांव के ही दिलीप टेंट हाउस में मजदूरी का काम करने के दौरान कुर्बन गांव में बागेश्वर सिंह के पुत्री के शादी समारोह में टेंट एवं डीजे की देखरेख करने गया था. रात करीब 2 बजे डीजे बज रहा था. महिलाओं द्वारा विधि विधान की रस्म की जा रही थी. इसी दौरान पूर्व से सुनियोजित साजिश के तहत अज्ञात अपराधी द्वारा शादी समारोह से राजू को लेकर चला गया. दो गोली मारकर उसकी हत्या करके गांव के ही बागेश्वर सिंह के घर से करीब आधे किलोमीटर दूर आम के बगीचे में नग्नावस्था में फेंक दिया. शनिवार की सुबह उक्त स्थल पहुंचकर पुत्र राजू का नग्नावस्था में फेंके हुए शव देख कर घटना की जानकारी थाना को दिया. उन्होंने कहा कि पुत्र राजू कुमार उर्फ राजेश का टच मोबाइल अपराधी लेकर भाग गया. इन्होंने आशंका जताते बताया कि राजू का गायब हुआ टच मोबाइल एवं घटनास्थल से थोड़ी दूर बरामद हुए खून से सने इसके कपड़े हत्यारों का सुराग ढुढने में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में शामिल बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस राजू हत्या मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि हत्यारा कितना भी शातिर हो बच नहीं सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें