खगड़िया. अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिए अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. 57 बदमाशों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी ने बताया कि 10 जून को आधे दर्जन बदमाशों को जिला बदर किया गया है. लगभग दो दर्जन बदमाशों को दूसरे थाना में उपस्थिति दर्ज का आदेश दिया गया था. जिला बदर किये गये दो बदमाशों ने संबंधित जिले के थाना में उपस्थिति दर्ज नहीं लगाया है. संबंधित थाना से रिपोर्ट मंगाया गया है. जिला बदर किये गये दो बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. एसपी ने बताया कि मुुफ्फिसल थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी स्व रामलगन राय के पुत्र श्रवण कुमार उर्फ श्रवण राय को मोतीहारी जिले के पीपराकोठी थाना व अलौली रामपुर निवासी महेश्वर यादव के पुत्र बिवोध कुमार यादव को किशनगंज थाना में उपस्थिति दर्ज का आदेश दिया गया था, लेकिन श्रवण राय व बिवोध कुमार यादव द्वारा संबंधित जिले के थाना में उपस्थिति दर्ज नहीं लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें