कोशी के कटाव को रोकने को ले 1.3 किमी में फ्लड फाइटिंग कार्य हुआ तेज

मालूम हो कि चौथम प्रखंड क्षेत्र के सरसवा पंचायत के शिशवा गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर में कोसी नदी का कटाव हो रहा है

By RAJKISHORE SINGH | July 13, 2025 9:10 PM
feature

चौथम. बाढ़ नियंत्रण विभाग के फ्लड फाइटिंग अध्यक्ष इंजीनियर सत्यजीत कुमार चौथम प्रखंड के शिशवा गांव में हो रहे कोसी नदी के कटाव एवं फ्लड फाइटिंग कार्य का जायजा लिया. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी ने अध्यक्ष और कार्यपालक अभियंता को कटाव के भयावह रूप से अवगत कराया. मालूम हो कि चौथम प्रखंड क्षेत्र के सरसवा पंचायत के शिशवा गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर में कोसी नदी का कटाव हो रहा है. दूसरी ओर एक सामुदायिक भवन कटाव की भेंट चढ़ रहा है. कई एकड़ उपजाऊ जमीन कोसी नदी के कटाव की भेंट चढ़ चुकी है. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मुद्दे उठाने के बाद डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू किया गया है. लेकिन कटाव की स्थिति अब भी खतरनाक बना हुआ है. इधर निरीक्षण के दौरान पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि कटाव की स्थिति भयावह है. इसके लिए हाथी पांव के साथ-साथ बंबू रोल का कार्य किया जाय. तभी कटाव पर रोक लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि तत्काल कटाव के रोकथाम के लिए जो कार्य हो. लेकिन बाढ़ के समाप्ति के बाद बोल्डर पिचिंग कराकर ही गांव की बचाया जा सकता है. इधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने कहा कि अभी एक किलोमीटर 300 मीटर में फ्लड फाइटिंग का कार्य हो रहा है, लेकिन फिर भी कटाव थमने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीणों में सच्चिदानंद यादव एवं घनश्याम यादव ने कहा कि कटाव के रोकथाम के लिए बेडबार एवं टीथ का कार्य किया जाय. तभी कटाव पर रोक लग सकेगी. इधर निरीक्षण के बाद फ्लड फाइटिंग के अध्यक्ष इंजीनियर सत्यजीत कुमार ने कार्यपालक अभियंता को कटाव के रोकथाम के लिए हाथी पांव का कार्य करने के निर्देश दिया. अध्यक्ष के निर्देश के बाद हाथी पांव का कार्य शुरु हो गया. जिसके तहत छह मीटर लंबा और डेढ़ मीटर चौड़ा हाथी पांव का फ्रेम बनाकर उसमें 160 लोकल सैंड भरकर बोरा दिया जाता है. फिर उसपर झाड़ी देकर नदी की धारा को मोड़ा जाता है. मौके पर विभागीय सहायक अभियंता मनोज कुमार, जेई प्रिंस कुमार, ग्रामीण सचितानंद यादव, घनश्याम यादव, रौशन यादव, पवन यादव, विंदेश्वरी यादव, विकास यादव, रणवीर यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version