गोली मारने के मामले में कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

गिरफ्तार अंकित कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.

By VINOD RAO | March 11, 2025 10:39 PM
feature

बदमाशों के पास से एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा व तीन मोबाइल बरामद

खगड़िया. मानसी पुलिस ने एक कट्टा, चार जिंदा कारतसू व चार खोखा के साथ चार बदमाश को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर में फायरिंग की घटना हुयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, चार खोखा के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जिसमें सैदपुर निवासी मो. इरशाद पिता मो. इस्ताक, मो. आशिफ पिता मो. बीर, संगम कुमार पिता रंजीत यादव, अंकित कुमार पिता पिंकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों की आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अंकित कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरूद्ध मानसी थाना में कांड संख्या 361-22 दर्ज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया गया था. पुलिस ने सभी आरोपितों के विरूद्ध मानसी थाना कांड संख्या 48/25 दर्ज किया गया. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रजक, लालमोहन सिंह, रफीक आलम सहित पुलिस बल मौजूद थे. एसपी ने बताया कि जख्मी अरमान का आपराधिक इतिहास रहा है. स्वस्थ्य होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

बदमाशों ने सैदपुर में युवक को मारी थी गोली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version