खगड़िया. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ पांचवें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय पर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष 16 सूत्री मांगों को लेकर बताया कि ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक व प्रखंड लेखा सहायकों की सेवा स्थायीकरण, मानदेय में सम्मानजनक व संतोषजनक वृद्धि, वित्त विभाग, बिहार सरकार से संबद्धता स्थापित कर मानदेय स्थायी रूप से समय पर भुगतान की व्यवस्था करने, बगैर स्पष्टीकरण सेवा समाप्त कर्मियों की फिर से बहाली करने, मृतक आवास कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति करने, राज्यकर्मी का दर्जा और कर्मचारी बीमा-स्वास्थ्य बीमा लाभ आदि 16 सूत्री मांगें शामिल है, लेकिन सरकार की ओर से स्पष्ट व संतोषजनक आश्वासन न मिलने पर संघ ने आंदोलन आगे भी तेज करने का निर्णय लिया है. वहीं संघ के जिला संयोजक संतोष आर्या, उपाध्यक्ष पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, जिला सचिव मधुसूदन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, चन्दन कुमार, आकाश कुमार, लेखा सहायक रजनीश मिश्रा, जिला महासचिव पिन्टू ठाकुर व चौथम प्रखंड अध्यक्ष असद उल्लाह शाद ने सरकार पर कर्मियों के शोषण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें