कोशी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होगी तो होगा आंदोलन

पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां के छात्र पढ़ाई के साथ साथ किसानी भी करते हैं.

By RAJKISHORE SINGH | June 30, 2025 9:44 PM
an image

खगड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोशी नगर इकाई ने स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों की पढ़ाई चालू करने की मांग की है. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार, कॉलेज मंत्री पायल प्रवीण के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को कोशी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा. नीलेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के स्थापना के वर्षों बीत जाने के बाद भी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. कभी कोशी का कैम्ब्रिज कहे जाने वाले महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में मात्र 04 विषयों की पढ़ाई होती है. पायल प्रवीण ने कहा कि खगड़िया पिछड़ा जिला की श्रेणी में आता है. साथ ही साथ बाढ़ की विभीषिका से भी हमलोग त्रस्त रहते हैं. पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां के छात्र पढ़ाई के साथ साथ किसानी भी करते हैं. सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होने के कारण स्नातक करने के उपरांत यहां के छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए मजबूरी में अन्य जिला जाना पड़ता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुलपति से मांग करती हूं कि छात्रों की समस्या को देखते हुए अगले सत्र से कोशी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की सभी विषयों की पढ़ाई शुरु किया जाय. अभाविप के छात्र नेता अमन पाठक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. अगर जल्द ही सभी विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई कोशी कॉलेज में नहीं शुरु किया जाएगा तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन कर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने का कार्य करेगी. मौके पर पंकज कुमार, निरंजन कुमार, सुदर्शन कुमार, अफताब हुसैन, अदिति कुमारी, सीमा कुमारी, पायल प्रवीण, आदिति झा, जानवी कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी, प्रतिभा सिंह, सपना कुमारी, नैंसी कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन राणा प्रताप आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version