परबत्ता. थाना क्षेत्र के कबेला गांव में शुक्रवार की देर शाम मामूली विवाद में बदमाशों ने चाचा -भतीजा को गोली मारकर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि कबेला निवासी 45 वर्षीय पप्पू कुमार के हाथ में एक गोली लगी, जबकि उनके भतीजे शुभम कुमार को पीठ में एक गोली लगी है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी चाचा-भतीजा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि डीजे बजाने को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था, जिसकी पंचायती भी हुई थी, लेकिन आरोपित पक्षों में गुस्सा था. इसी बात को लेकर फिर कहासुनी हो गयी. कहासुनी के दौरान अचानक आरोपित पक्षों ने गोली चला दी. जिसमें चाचा-भतीजा जख्मी हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें