खगड़िया. नगरपालिका मांग पक्ष प्रबंधन योजना के तहत एक दिवसीय क्षमता विकास व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गोगरी जमालपुर के मुख्य पार्षद रंजीता कुमारी निषाद दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निकायों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के उपायों की जानकारी देना है. साथ ही उनके कार्यान्वयन के लिए सक्षम बनाना है. इस प्रशिक्षण में 65 से अधिक नगरपालिका अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद राजेश कुमार पंडित, विद्युत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गोगरी जमालपुर सोनी कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी बेलदौर विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें