महेशखूंट. थाना क्षेत्र के बलभजान गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग व मां पार्वती के साथ देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया. कलश शोभायात्रा में 1100 कन्याओं ने भाग लिया. पंडितों ने विधि विधान से कलश पूजा के बाद भगवान शिव, मां पार्वती, राम जानकी के जय कारे लगाये. कलश शोभायात्रा बाबू बगीचा, रोहड़ी, नया नगर बन्नी, चंडी टोला, चैधा दुर्गा स्थान के रास्ते यज्ञ स्थल तक पहुंचा. सभी कन्याओं ने कलश को यज्ञ स्थल पर रखा.
संबंधित खबर
और खबरें