गायत्री जयंती पर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

गायत्री जयंती पर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

By RAJKISHORE SINGH | June 4, 2025 9:50 PM
feature

खगड़िया. शहर के गायत्री मंदिर से जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा में एक हजार से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश शाेभायात्रा को शहर के गौशाला रोड, अस्पताल रोड, राजेन्द्र चौक, स्टेशन चौक, बेंजामीन चौक, एमजी मार्ग, थाना रोड, सन्हौली आदि जगहों पर भ्रमण कराया गया. पुन: गायत्री मंदिर में पंडितों के मंत्रोउच्चारण के साथ कलश स्थापना किया गया. यात्रा के दौरान श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जयघोष लगाते नजर आए. यात्रा के दौरान धार्मिक जयघोष से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. इधर, कलश यात्रा के दौरान मानवता संरक्षण मंच द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल व शरबत का वितरण किया गया. मंच द्वारा राजेन्द्र नगर चौक, रेड क्रॉस के समीप शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच पानी व शरबत का वितरण किया. मंच के सदस्यों ने श्रद्धा, समर्पण और उत्साह के साथ सेवा कार्य में भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version