खगड़िया-अलौली रेल पथ का रेल संरक्षा आयुक्त आज करेंगे निरीक्षण, दौड़ेगी सवारी गाड़ी

संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर स्थानीय स्टेशन चकाचक कर दिया गया है.

By VINOD RAO | March 11, 2025 10:29 PM
feature

अमृत महोत्सव के अवसर पर फरकिया के लोग जल्द देश के अन्य भागों की करेंगे यात्रा.

खगड़िया. खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना के तहत खगड़िया- अलौली पथ पर यात्री गाड़ियों का परिचालन करने की उम्मीद जाग गयी है. बुधवार को पूर्वी जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त खगड़िया-अलौली नई रेललाइन पथ का सेफ्टी निरीक्षण करेंगे. संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर स्थानीय स्टेशन चकाचक कर दिया गया है. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को पूरे दिन साफ-सफाई किया गया है. रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने बताया कि सीआरएस का निरीक्षण ठीक ठाक रहा तो खगड़िया-अलौली रेलपथ पर सवारी गाड़ियों का परिचालन जल्द ही किया जायेगा. मालूम हो कि खगड़िया-अलौली रेल पथ 18.5 किलोमीटर नई रेल लाइन पर पैसेजर ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिल सकती है. पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन करने की मंजूरी मिलने से जिला मुख्यालय से अलौली प्रखंड मुख्यालय सीधे रेल लाइन से जुड़ जाएगा. जिसका फायदा किसानों से लेकर कारोबारियों को मिलेगा. फरकिया की उन्नती होगी. आम लोगों का आवागमन रेल मार्ग से आसान हो जायेगा. श्री जोशी ने बताया कि इस नई रेललाइन के बीच तीन रेलवे स्टेशन है. पहला स्टेशन बिशनपुर व दूसरा स्टेशन कामाथान स्टेशन के बाद तीसरा अलौली गढ़ स्टेशन है. बताया जाता है कि बीते दो साल पहले खगड़िया-अलौली रेल पथ पर मालगाड़ी का स्पीड ट्रायल हुआ था. अब सीआरएस निरीक्षण बाद पैसेंजर ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल सकती है.

ट्रॉली पर बैठकर अलौली तक निरीक्षण करेंगे सीआरएस

माल गाड़ियों का किया जा रहा है परिचालन

खगड़िया अलौली रेलखंड पर बीते दो साल से मालगाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. अलौली गढ़ से मक्का की हर साल रैंक खुल रही है. जिससे रेलवे को बड़ा राजस्व प्राप्त हो रहा है. दो साल पहले 2022 के मई माह में समस्तीपुर डीआरएम आदि ने निरीक्षण बाद माल गाड़ी का परिचालन शुरू कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version