Bihar News: खगड़िया में किसान के चेहरे पर मारी ताबड़तोड़ गोली, बासा पर सोए अवस्था में हत्या

Bihar News: खगड़िया में किसान के चेहरे पर ताबड़तोड़ गोली मारी गयी. बासा पर सोए अवस्था में हत्या करके बदमाश फरार हो गए. चार गोली मारी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2025 8:50 AM
an image

Bihar News: खगड़िया जिले में एक किसान की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. रात में घर के बाहर बासा पर सोए किसान के चेहरे और सिर पर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी स्वर्गीय नंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

चार गोली मारकर भागे बदमाश

मानसी थाना क्षेत्र के पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी अनिल यादव की हत्या बदमाशों ने घर के बाहर बासा पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. गोली की आवाज पर घर से निकले परिजनों ने अनिल यादव को लहूलुहान देखा.

ALSO READ: बिहार के 8 विभागों में चला टेंडर सेटिंग का खेल, रिशु श्री की कंपनी में अफसरों की पत्नियों ने भी ब्लैक मनी खपाया!

चेहरो को निशाना बनाया, चार गोली मारकर किया मर्डर

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने किसान को चार गोली मारी. एक गोली आंख के पास मारी गयी. नाक के पास और सिर में भी गोली मारकर बदमाश भाग निकले. किसान ने मौके पर दम तोड़ दिया.

पुलिस जांच में जुटी

वारदात की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. सूचना पर पहुंची मानसी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के पीछे मामले का उदभेदन के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. हत्या के बाद से परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version