Khagaria Road Accident: खगड़िया में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत, 8 यात्री घायल

Khagaria Road Accident: सहरसा से खगड़िया आ रही बस व ट्रक के बीच बेलदौर में भीषण टक्कर हो गई. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 8 यात्री जख्मी हो गया. हादसे में ट्रक के उपचालक की भी मौत हो गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. मृतकों में दो की पहचान हो गई, जबकि दो ही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

By ArbindKumar Mishra | April 9, 2025 4:07 PM
an image

Khagaria Road Accident: घटना बुधवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है. सहरसा की ओर से आ रहे शिवाजी बस और उसराहा पुल की ओर से जा रहे 18 चक्का ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद शिवाजी बस के उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई. जो सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली गांव के निवासी थे. मृतक का नाम सुशील कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. हादसा बेलदौर थाना क्षेत्र के एन एच 107 पथ के बेला नवाद गांव के समीप हुआ.

ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बस से बाहर निकाला गया

बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद वहां स्थानिय लोग जुट गए और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया. जहां इलाज कराया जा रहा है. घायलों में से 8 को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया.

इलाज के दौरान दो की मौत

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इलाज के क्रम में दो व्यक्ति का मौत हो गया, वहीं आठ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया. बस-ट्रक के बीच टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही. जिससे यात्रियों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

घायलों में ये लोग हैं शामिल

पिंटू कुमार – कदुवा गांव निवासी स्वर्गीय डोमी महतो के पुत्र
मोहन महतो – सोनबरसा थाना क्षेत्र के बस्ती बिन टोली गांव निवासी सिपाही सिंह के पुत्र
छेदन साह – सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भूपेंद्र साह के पुत्र
भरोसी सिंह – मुंगेर जिला के हरिन मार दियरा गांव निवासी छेदी सिंह के पुत्र
रेखा देवी – उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नया नगर नवटोलिया गांव निवासी मनोहर शर्मा की पत्नी
झरिया देवी – मुंगेर जिला के हरिन मार गांव निवासी देवन सिंह की पत्नी
मदन साह – सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी उपेंद्र साह के पुत्र
रीता देवी – बेगूसराय जिले के बखरी गांव निवासी गणेश सादा की पत्नी
नीलम देवी – चौथम थाना क्षेत्र के रामोतार शर्मा की पत्नी

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version