डीलरों को 20 मई तक इस माह का अनाज उठाव करने का था आदेश
जून में अगस्त का भी खाद्यान्न वितरण लग सकता है ग्रहण
डीएसडी ठेकेदार व एजीएम पर लगा मनमानी का आरोप
एफएससी के डीएसडी ठेकेदार व एजीएम पर मनमानी का आरोप लगाया गया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने कहा कि एजीएम व डीएसडी ठेकेदार द्वारा किए जा रहे मनमानी का मुद्दा जिला 20 सूत्री की बैठक में उठाया जाएगा. मालूम हो कि तीन दिन के बाद जिला 20 सूत्री की बैठक होगी.
सरकार की योजनाओं को विफल करने की साजिश
पशुओं को खाने लायक भी नहीं रहता है अनाज
लाभुक रूकमीणी देवी, कौशल्या देवी, देवरानी आदि ने बताया कि डीलरों द्वारा दिए जा रहे अनाज पशुओं के खाने लायक भी नहीं रहता है. अनाज से दुर्गंध फैलता है. इसके बावजूद डीलर द्वारा जबरन अनाज का वितरण कर दिया जाता है. शिकायत करने पर डीलरों द्वारा धमकाया जाता है. बताया जाता है कि गोदाम से ही खराब किस्म का अनाज आ रहा है तो वह क्या करेंगे.
कहते हैं जदयू नेता
जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने बताया कि लाभुकों के बीच घटिया किस्म का अनाज वितरण किए जाने की शिकायत बिहार सरकार के मंत्री से किया जायेगा. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विफल होने नहीं दिया जायेगा.
कहते हैं डीएसडी ठेकेदार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है