चौथम बाजार में शटर काटकर ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी के सेटअप बॉक्स भी उठा ले गये चोर

दुकान के काउंटर में रखें एक किलोग्राम चांदी, 30 ग्राम सोना दुकान में नही है.

By RAJKISHORE SINGH | August 4, 2025 9:32 PM
an image

चौथम. थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चौथम बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोर ने लाखों के गहने की चोरी कर ली. घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है. यह चोरी की घटना चौथम बाजार मुख्य चौक पर अवस्थित श्री राम ज्वेलर्स की बताई जा रही है. बताया जाता है कि दुकान का शटर काटकर चोरों द्वारा दुकान के काउंटर में रखें 1 किलो चांदी एवं 30 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ली. हालांकि दुकान का लॉकर इतनी मजबूत थी कि चोर ने उसे भी तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सका. वरना दुकानदार को काफी नुकसान हो जाता. इस बाबत दुकानदार गोपी साह ने सोमवार की शाम चार बजे बताया कि रोज की तरह रात को दुकान को बंद कर घर चला गया. लेकिन जब सुबह नींद खुली तो उन्हें फोन पर दुकान में चोरी होने की सूचना दी गई. इसके बाद दुकान पर आए तो देखा की दुकान का शटर कटा हुआ है. तथा दुकान के काउंटर में रखें एक किलोग्राम चांदी, 30 ग्राम सोना दुकान में नही है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी का सेटअप बॉक्स भी चोर ले गये. सोमवार की सुबह जब चौथम पुलिस के द्वारा छानबीन की जाने लगी तो बांध के किनारे एक सीसीटीवी कैमरे पाए गए. लेकिन फिलहाल किसी भी चोर या सामान का सुराग नहीं लग पाया. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन सोमवार की शाम पांच बजे तक मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version