खगड़िया. भाकपा कार्यालय में बुधवार को वामपंथी पार्टियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह ने किया. बैठक में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय सिंह, भाकपा मार्क्सवादी लेनिन वादी लिबरेशन के नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार, भाकपा के प्रभाकर प्रसाद सिंह, माकपा के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, कुंदन मेहता, अनिल वर्मा व किसान नेता रमेश चंद्र चौधरी ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार मजदूरों पर हमला कर रही है. कहा कि आगामी 9 जुलाई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल में पार्टी समर्थन में सड़क पर उतरेगी. माले नेता प्राणेश कुमार ने कहा कि 9 जुलाई को आम हड़ताल को सफल करने के लिए माले का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे तथा ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को सफल बनाएंगे. भाकपा के प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि ट्रेड यूनियन की हड़ताल के लिए सभी वामपंथी दल के नेता सड़क पर उतरेंगे व चक्का जाम करेंगे. आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, आशा, ममता ने भी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें