मानसी. खगड़िया उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर शराब तस्कर को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसे शनिवार को विशेष कोर्ट भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को कलेक्ट्रेट रोड से एक बाइक सवार शराब तस्कर को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ धर दबोचा गया, जिसकी पहचान मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जालिम बाबू टोला के विलास यादव के पुत्र शैलेश यादव के रूप में की गयी. उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर बाइक बीआर 34 एन -8465 से चुलाई शराब ले जा रहा है. जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एएसआइ बबलू पासवान सहित सशस्त्र बलों ने बाइक सवार शराब तस्कर को मोटर साइकिल के साथ चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड मगध होटल के पास से धर दबोच लिया गया. जब डिक्की की तलाशी ली गयी, जिसमें एक गमछा में से पांच लीटर एवं डिक्की के अंदर प्लास्टिक में रखे पांच लीटर कुल 10 लीटर चुलाई शराब के साथ बाइक जब्त कर गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें