सड़क व पुलिया बने मक्का सुखाने का खलिहान, दुर्घटना से सहमे रहते हैं वाहन चालक

उक्त रूट से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों में घोर नाराजगी पनप रही है

By RAJKISHORE SINGH | May 29, 2025 10:35 PM
feature

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में मक्का फसल सुखाने को लेकर किसानों द्वारा सड़क व पुलिया को अतिक्रमित किए जाने से संभावित सड़क हादसे से वाहन चालक सहमे रहते हैं. इसके बावजूद जिम्मेवार मौन बने हुए हैं. इससे उक्त रूट से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों में घोर नाराजगी पनप रही है. संबंधित पदाधिकारियों की चुप्पी से संबंधित पथ एवं पुलिया खलिहान में तब्दील है. जानकारी के मुताबिक सुदुरवर्ती क्षेत्र के किसान तैयार मक्का को सुखाने के लिए निकटवर्ती पथ या पुलिया को खलिहान में तब्दील कर दिये हैं. बेलदौर पीरनगरा पथ के उदहा वासा के समीप बने पुलिया को किसानों द्वारा मक्के का खलिहान बना दिया है. इसके कारण संकीर्ण हो चुकी पुलिया पर कई बाइक सवार दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं. इसके बावजूद ऐसे किसान राहगीरों के परेशानियों की अनदेखी कर मनमानी तरीके से पथ एवं पुलिया पर कब्जा जमाकर अपने मक्के को तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसके अलावे माली चौक से लेकर बीपी मंडल सेतु पुल एवं ग्रामीण पथ को किसानों के द्वारा अस्थाई रूप से फसल सुखाने के लिए अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर मक्का सुखाये जाने से संकीर्ण हो चुकी एनएच 107 पथ पर हर रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इस संबंध में समाजसेवी ओमप्रकाश क्रांति,राहुल कुमार , प्रभु नारायण चौधरी आदि ने बताया कि हम अपने क्षेत्र के किसानों को सड़क पर मक्के सुखाने का विरोध करते हैं, विरोध करने के बावजूद भी लापरवाह किसान इसकी अनदेखी कर जबरन सड़क को खलिहान में तब्दील करने से परहेज नहीं करते हैं. इन्होंने अंचल प्रशासन से उक्त मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version