फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य किया संग्रह
गोगरी. थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव की रहने वाली मो. सद्दाम की पत्नी शाहीन खातून की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. मृतका की मां संजीदा खातून ने बताया कि उनकी पुत्री शाहीन खातून की हत्या छोटी मुश्कीपुर निवासी पति मो. सद्दाम व उनके छोटे भाई मो. राजू, मो. मुख्तार, मो. सौकत, मो. जूबैर, मो. सत्तार, मो. कुकनू द्वारा पूर्व नियोजित पलान के तहत हत्या कर बेड रूम में गमछा का फंदा लगाकर लटका दिया गया. रात में दो बजे जुबैर द्वारा बताया गया कि शाहीन खातून फांसी लगाकर मर गयी है.
प्रेम प्रसंग के चक्कर में पति ने परिजनों से मिलकर की पत्नी की हत्या
कहते हैं थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है