महेशखूंट. आसाम रोड चौक स्थित होटल के सभागार में रविवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर पार्टी की सर्व दलीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू नेता चंदन कश्यप ने किया. मंच संचालन पटना लॉ कॉलेज के अध्यक्ष आर्यन राय ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा नेता सुजीत कुमार राणा ने मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा में मेडिकल कॉलेज निर्माण करने की मांग किया. उन्होंने कहा कि यहां कॉलेज बनने से तीन विधानसभा की जनता को सुविधा होगा. कॉलेज में पढ़ने वाले चार राज्य के छात्र-छात्राओं को भी आने जाने में सुविधा होगी. राज्य के छात्र हो या दूसरे राज्य का सभी को आने-जाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि विकास जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल पूर्व जिला अधिकारी अमित कुमार से मिलकर महेशखूंट के आसपास मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग किया था. जिला अधिकारी जनहित को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाय. मौके पर डॉ कुंदन कुमार स्वामी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, पंचायत समिति सदस्य नंदलाल पासवान, विनोद चौरसिया, संतोष सिंह, गौतम मंडल, नंदन चौरसिया, सुल्तान, प्रमोद चौरसिया, नवनीत कुशवाहा, उमेश चौरसिया, लड्डू रजक, शंभू चौरसिया, शंभू पासवान, पप्पू पासवान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें