कोरोना से निपटने के लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया गया मॉक डिल

ऑक्सीजन प्लांट से लगातार 500 मरीजों को 24 घंटे मिल सकता है ऑक्सीजन

By RAJKISHORE SINGH | June 1, 2025 10:38 PM
feature

– बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल को रखा गया अलर्ट पर -ऑक्सीजन प्लांट से लगातार 500 मरीजों को 24 घंटे मिल सकता है ऑक्सीजन खगड़िया. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सदर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. इसी को लेकर बीते शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार, डॉ बनवंत, तकनीशियन मुरारी कुमार, आकाश रंजन ने मॉक ड्रिल किया. डीएस ने बताया कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी परिस्थिति ने निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. इसी संदर्भ में सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. ऑक्सीजन प्लांट से लगातार 500 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन मिल सकता है. मॉक ड्रिल के दौरान प्लांट का ऑक्सीजन प्यूरिटी मापा गया जो 97 प्रतिशत है. ऑक्सीजन प्रेशर 5.0 बार ग्राम है. जो धारा प्रवाह मरीजों को शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचने में बेहतर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version