खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. साथ ही जल जमाव से मुक्ति के लिए नाला का निर्माण किया जायेगा. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही. सभापति ने बताया कि गुरुवार को शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह और सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनाओं के चयनित योजनाओं का मापी करवाया गया. जिसमें संसारपुर स्थित बुढ़ी गंडक के किनारे घाट निर्माण कार्य, बलुआही स्थित अघोड़ी स्थान में बुढ़ी गंडक के किनारे घाट निर्माण कार्य, बलुआही स्थित मुक्तिधाम में बुढ़ी गंडक के किनारे घाट निर्माण कार्य, इस्लामपुर में बड़ा गाला निर्माण कार्य, पूर्व केबिन ढ़ाला से महिला कॉलेज तक नाला निर्माण कार्य, दुर्गा स्थान से आजाद चौक होते हुए मध्य विद्यालय से सूर्य मंदिर चौक होते हुए रोजबड स्कूल तक बड़ा नाला निर्माण कार्य, कचहरी रोड में आरओबी से परमानंदपुर ढाला मोड़ के समीप होते हुए मालती धार तक बड़ा नाला निर्माण कार्य, कुतुबपुर चौक से कोठिया ढाला तक दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य, दुर्गा स्थान सन्हौली पटेल चौक कचहरी रोड होते हुए मालती धार तक बड़ा नाला का निर्माण, पूर्वी केबिन ढाला से भगवती स्थान बलुआही तक, कुतुबपुर चौक से कोठिया ढाला तक दोनों साइड नाला निर्माण कार्य सहित सभी प्रमुख योजनाओं का जल्द टेंडर प्रक्रिया किया जायेगा. सभापति ने कहा कि नगरवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मौके पर साहेब कुमार, रवि सिंह राजपूत, मिथुन शर्मा, मनीष चौधरी, वार्ड पार्षद गुलशन वर्मा, कुंदन कुमार, मोहन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें