बारिश से नपं की सड़कें झील में तब्दील, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

लोगों को आवागमन परेशानी हो रही है

By RAJKISHORE SINGH | July 2, 2025 10:05 PM
an image

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश में नपं बेलदौर समेत ग्रामीण इलाकों की सड़कें झील में तब्दील हो गई. बारिश पूर्व जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने से नगर पंचायत बेलदौर बाजार के थाना चौक समीप पीडब्ल्यूडी पथ झील में तब्दील हो गया, वही वार्ड 12 के दुर्गा मंदिर से लेकर एसबीआई शाखा तक जलजमाव की संकट उत्पन्न हो गई. इससे लोगों को आवागमन परेशानी हो रही है. नगरवासियों ने बताया कि बाजार परिसर के जलनिकासी को लेकर बनी पक्की नाले जगह जगह क्षतिग्रस्त है. आम दिनों में भी घरों के पानी से नाले ओवरफ्लो जाते हैं, जिसके बाद पानी सड़क पर ही बहने लगता. जब बाजार की सूरत ऐसी है नगर पंचायत के ग्रामीण इलाके की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि नगर के सौन्दर्यीकरण में जलनिकासी की सुदृढ़ व्यवस्था एवं प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से निर्मित जलमीनार से होने वाली शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था को प्राथमिकता से बेहतर बनाया जाना आवश्यक है. बुधवार की शाम हुई मुसलधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. खेतों की जुताई कर धान रोपनी की बाट जोह रहे किसानों के लिए इंद्रदेव ने बड़ी सौगात दे दी. इससे धान की खेती की तैयारी में जुटे किसानों को काफी राहत मिली है. हालांकि मानसुन की बारिश में उत्पन्न हुई जलजमाव संकट से स्वयं नपं के कार्यपालक पदाधिकारी भी चिंतित हैं. इनसे लोगों को काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है. नपं कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर थाना चौक से बेलदौर पचौत पथ के चौड़ीकरण तक करीब तीन करोड़ की लागत पक्की नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके अलावे बाजार की क्षतिग्रस्त नाले का जीर्णोद्धार कर जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाने को लेकर युद्धस्तर पर प्रयास की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version