बेलदौर. प्रखंड में पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत रिक्त रहे पंसस, वार्ड सदस्य व पंच पदों पर निर्विरोध व चुनाव से निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बेलदौर आईटी भवन सभागार में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद पासवान ने शपथ दिलाई. वहीं शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में कंजरी क्षेत्र संख्या छह से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित प्रियंका कुमारी, सकरोहर वार्ड संख्या 12 से वार्ड सदस्य पद पर ललिता देवी, वही ग्राम कचहरी के निर्विरोध पंच पद पर महिनाथ नगर वार्ड संख्या तीन से फेंकन शर्मा, पीर नगरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ से जालेश्वर पासवान, कैंजरी पंचायत के वार्ड संख्या छह से सुलेखा देवी व वार्ड संख्या एक से सोनी देवी का नाम शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें