जदयू व भाजपा के आयोग समिति गठन में नहीं है पचपनिया व वंचित समाज के लोग

जदयू व भाजपा के आयोग समिति गठन में नहीं है पचपनिया व वंचित समाज के लोग

By RAJKISHORE SINGH | June 20, 2025 10:23 PM
an image

खगड़िया. शहर के अस्पताल चौक समीप आम जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. आजपा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि जदयू व भाजपा के कई आयोग समितियां का गठन किया, लेकिन पचपनिया व वंचित समाज से एक भी व्यक्ति को आयोग का सदस्य नहीं बनाया गया है, जबकि दोनों ही दल पचपनिया समाज के दम पर सत्ता में काबिज हैं. भाजपा के सहयोगी दल जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान व जदयू के कार्यकर्ता आयोग का अध्यक्ष व सदस्य बनाया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी नाई, कानू, बढ़ई, माली, प्रजापति को तर्जी नहीं दी. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि बिहार सरकार ने जातीय जनगणना तो करा दी और आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक भी बता दिया, लेकिन लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आजपा राष्ट्रीय 2025 के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष की स्थिति पैदा कर सकता है. क्योंकि जनगणना के आधार पर पूरे बिहार में 4 लाख 70 हजार अतिपिछड़ा समाज की आबादी है. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, बेबी कुमारी, अरविंद महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version