थाना परिसर में की गयी शांति समिति की बैठक

कानून के उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

By VINOD RAO | March 11, 2025 10:34 PM
feature

महेशखूंट. होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने शांति समिति में भाग लेने आए जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा होली का पर्व शांतिपूर्वक माहौल में मनाएं. उन्होंने कहा होली के अवसर पर चौक चौराहे से लेकर गांव तक पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी और सामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जाएगी. कानून के उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर राजू कुमार सहित युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव, जदयू नेता अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सुमन, गौछारी सरपंच परमानंद चौरसिया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौरसिया, लोजपा नेता विजय पासवान, जदयू नेता चंदन कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार यादव शहीद दर्जनों लोगों उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version