शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेहता वासा के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में फलदार पौधारोपण किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमन कुमार ने बताया कि एक वृक्ष बड़ा होकर सौ पुत्र और मित्र से भी ज्यादा लाभकारी और हितकारी साबित होता है. इसलिए वृक्ष लगाए इसके अनेक फायदे हैं. पेड़, पौधे पर्यावरण को संतुलित तो करता ही है हमारे लिए ऑक्सीजन छाया समेत स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पौष्टिक फल भी देता है. विद्यालय में आम एवं लीची का वृक्ष लगाया गया. मौके पर शिक्षक शमशेर सिंह सेरा, उर्मिलेश कुमार, मो.अब्दुल, इंदु कुमारी सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें