मुहर्रम को लेकर अलौली में शांति समिति की हुई बैठक अलौली. थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न अखाड़ा के आयोजक, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोगों ने भाग लिया. शांति समिति बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू संजय कुमार ने की. बैठक में डीएसपी ने आयोजक से तजिया जुलूस संबंधित जानकारी ली. डीएसपी सदर टू संजय कुमार ने कहा कि मुहर्रम में डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने कहा कि किसी तरह का अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले के खिलाफ प्रशासन को सूचना देने को कहा. अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस की पैनी नजर है. किसी तरह की सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार,सरवन कुमार, कुणाल यादव, उप प्रमुख मो. इमामुल, अंशु आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें