बेलदौर. नपं के बाजार समेत आसपास के इलाके में संत महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 140 वी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर इनके संदेश से लोगों को अवगत कराया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार की अहले सुबह नपं बेलदौर के महर्षि मेंही आश्रम से गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में सत्संग प्रेमियों के द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचकर प्रभात फेरी को विराम दिया गया. वही प्रभात फेरी में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों सतसंगी मौजूद थे. नगर पंचायत बेलदौर के महर्षि मेंही आश्रम के गौतम बाबा ने बताया कि प्रभात फेरी में महर्षि मेंही की आदमकद तस्वीर व गाजे बजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न गांव से पहुंचकर गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए संतमत का अमर संदेश दिया. इस दौरान बताया कि संत महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 140 वीं जयंती के अवसर पर कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन महर्षि मेंही आश्रम में किया गया है. बताते चलें कि दोपहर के करीब 3 बजे के बाद से महर्षि मेंही आश्रम में सतसंग प्रेमियों द्वारा ध्यान योग का आयोजन किया गया. वही ध्यान योग में मुख्य तौर से बाबा बिसरी बाबा, तपेश्वर बाबा, श्रद्धालु शंकर शर्मा, रमेश शर्मा, दीप नारायण ठाकुर, सुबोध कुमार, रमाकांत साह, पवन साह, अनिरूद्ध शर्मा, सत्यनारायण शर्मा समेत दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें