बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के चौढली में आयोजित टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पुरैनी की टीम ने चौढली टीम को हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. खिताबी शील्ड पर कब्जा जमाने की खुशी से विजेता टीम के खिलाड़ियों में जश्न छा गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुरैनी बनाम चौढली के बीच आयोजित फाइनल मैच का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि मो किस्मत ने फीता काटकर करते दिलचस्प मैच का शुभारंभ करवाया. वहीं खेल का शुभारंभ होते ही टास की प्रक्रिया अपनाई गई एवं टास जीतकर पुरैनी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं बल्लेबाजी करते पुरैनी टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर गेंदो का सामना करते 8 विकेट खोकर 196 रन बनाया. वहीं जीत के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम चोढली को 197 रन बनाने का लक्ष्य दिया. जबकि जवाब में बल्लेबाजी करते चौढली टीम के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते निर्धारित ओवर गेंदों का सामना करते 8 विकेट गंवाकर महज 19 रन पर ही सिमटकर मैच हार गई. जबकि 17 रन की बढ़त पुरैनी टीम फाइनल मैच में जीत दर्ज कर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. वहीं निर्णायक मंडली ने विजेता टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया. इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते 53 रन का सहयोग देकर टीम को जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाया. वहीं विजेता टीम एवं मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को शील्ड देकर मुखिया प्रतिनिधि मो किस्मत अली ने सम्मानित किया. वहीं दिलचस्प फाइनल मुकाबले को देखने के लिए खेलप्रेमियों की भीड़ देर शाम खेल का आनंद उठाते बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते रहे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो किस्मत अली,मो सुफियान, मो असमत अली, पुरैनी टीम के कप्तान नीरज कुमार, चौढली टीम के कप्तान मो अरशद अली समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें