मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

By RAJKISHORE SINGH | June 20, 2025 10:15 PM
an image

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में मॉनसून का आगमन हो चुका है. क्षेत्र में 17 जून से मॉनसून का प्रवेश माना जा रहा है. गुरुवार की अहले सुबह से क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को दिन रात बारिश होने के साथ शुक्रवार को भी बारिश सुबह से ही होती रही. बारिश होने से एक ओर जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. बीते कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. जून के दूसरे सप्ताह में तापमान भी 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, लेकिन शुक्रवार को बारिश से लोगों ने राहत महसूस किया. बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. उच्चतम तापमान में कमी दर्ज की गयी. अनुमंडल क्षेत्र का उच्चतम तापमान मॉनसून गिरने से पूर्व 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन मॉनसून के प्रवेश के साथ धीरे-धीरे उच्चतम तापमान में कमी दर्ज होने लगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. देर से ही सही मॉनसून पहुंचने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी दिखी. किसान अब खेतीबारी की तैयारी में जुट गये हैं. धान की खेती करने वाले किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अब वे धान का बिचड़ा खेतों में डालने की तैयारी कर रहे हैं. बारिश शुरू होते ही दियारा क्षेत्र के कई किसानों ने खेत की ओर कदम बढ़ा लिया है. जिला सहित अनुमंडल क्षेत्र में मॉनसून का प्रवेश हो चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version