राजपा का सदस्यता रथ पहुंचा अलौली, परबत्ता, बेलदौर व सदर विधानसभा

राजपा का सदस्यता रथ पहुंचा अलौली, परबत्ता, बेलदौर व सदर विधानसभा

By RAJKISHORE SINGH | June 25, 2025 10:41 PM
an image

खगड़िया. राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी का सदस्यता रथ चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया. सदस्यता रथ अलौली, खगड़िया, परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में घूम कर सदस्य बनाया. डबल इंजन सरकार के कारनामे को जनता के सामने उजागर किया. सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है. इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि राजपा की सरकार बनती है तो पूरे बिहार में विकास करेंगे. बिहार प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा है कि पार्टी कि सरकार बनती है, तो उपेंद्र सहनी को मुख्यमंत्री व विभिन्न वर्गों से चार उप मुख्यमंत्री बनायेंगे, जिसमें मो निजामुद्दीन शाह, लालू प्रसाद यादव, ममता कुमारी सिंह, जय मंगल राम को बनाया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, अजय कुमार मंडल, प्रेम सहनी, माधव मुखिया, खुशबू श्रीवास्तव, संतोष मालाकार, मिथुन कुमार सिंह निषाद, पृथ्वी सदा, मोतीलाल शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, श्रवण पासवान व रोहित तिवारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version