बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन पंचायत के मेहदीपुर बासा निवासी युवक राजू उर्फ राजेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं बेलदौर पुलिस ने घटना के चार दिन बीत जाने के बाद उक्त हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक महदीपुर वासा निवासी सुधीर सिंह के पुत्र राजू कुमार उर्फ राजेश कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों ने वीरेंद्र सिंह के आम के बगीचे में गोली मारकर कर दी थी. उक्त मामले में मृतक राजू कुमार उर्फ राजेश कुमार के पिता सुधीर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने एसडीपीओ गोगरी के नेतृत्व में तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अपराध कर्मी कुर्वन गांव निवासी रसिकलाल सिंह के पुत्र साहेब सिंह को गिरफ्तार किया.पूछताछ में संलिप्ता स्वीकार करते हुए आरोपित ने बताया कि बीते 11 जुलाई 2025 को बागेश्वर सिंह की पुत्री की शादी में डीजे बजाने के दौरान विवाद हुआ था. इसी आक्रोश में साहेब सिंह षडयंत्र रच कर राजू कुमार उर्फ राजेश कुमार की हत्या अपने सहयोगियों की मदद से करवा दी थी. छापेमारी दल में बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, एसआइ राजेश कुमार, पीएसआइ राहुल कुमार आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें