खगड़िया. महेशखूंट धर्मशाला परिसर में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोगरी अंचल का 25वां सम्मेलन मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ता प्रियवर्त मूनी द्वारा पार्टी का झंडातोलन किया गया. पार्टी के शहीद सत्यनारायण सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता बटेश्वर मूनी, कुंदन कुमार सिंह व पुतुल देवी ने की. सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने की. जिला सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल रही है. कहा कि बीते 9 जुलाई को श्रमिक संगठनों द्वारा इंडिया गठबंधन द्वारा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण खिलाफ 9 जुलाई को बिहार बंद किया गया था. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व गरीब लोगों को वोट से वंचित करने का साजिश किया जा रहा है. कहा कि पार्टी का जिला सम्मेलन 2 व 3 अगस्त को शहीद सत्यनारायण सिंह के पुण्यतिथि पर महेशखूंट में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन के अवसर पर 2 अगस्त को विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर व महिलाएं भाग लेंगे. पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बिहार सम्मेलन 8 से 12 सितंबर को पटना में किया जायेगा. कहा कि 8 सितंबर को मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें