सदर अस्पताल में मेडिकल फिटनेस के एवज में नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों से हो रही रुपये की वसूली

प्रधानाध्यापकों को फिटनेस प्रमाण पत्र देने के एवज में लगभग 2.5 लाख रुपये की वसूली की गयी है.

By RAJKISHORE SINGH | July 22, 2025 10:19 PM
an image

प्रधानाध्यापकों से रुपये वसूली किये जाने का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सिविल सर्जन के नाक के नीचे अस्पताल में तैनात गार्ड वसूली करा रहा था डॉक्टर के लिए रुपये

गार्ड ने बताया वसूली किये गये रुपये में फिटनेस देने वाले चिकित्सक के साथ सभी लोगों की होती थी हिस्सेदारी

वसूली का वीडियो किसी ने कैमरे में कर लिया था कैद

रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रभास एंड इलाइट ज्वाइंट वैंचर प्राइवेट लिमिटेड के अरुण कुमार ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि रिश्वत लेने वाले तैनात सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव कार्य से मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने डीएस से कहा कि एक अत्यंत गंभीर व निंदनीय घटना संज्ञान में आया है. अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी मो. नसरुद्दीन को कुछ व्यक्तियों (शिक्षक) से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. इस घटना का स्पष्ट वीडियो उपलब्ध है. जो इस कृत्य की पुष्टि करता है. कहा कि सुरक्षाकर्मी का यह व्यवहार अत्यंत आपत्तिजनक, अनैतिक व सेवा नियमों का घोर उल्लंघन है. इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल अस्पताल की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है, बल्कि इससे पूरे सुरक्षा प्रबंधन एवं संस्था की छवि पर भी गंभीर आंच आती है.

496 प्रधान शिक्षकों का बनाया जाएगा मेडिकल फिटनेस

बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक पद पर चयनित 496 शिक्षकों को मेडिकल फिटनेस सटिर्फिकेट बनाना है. इसी को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में शिक्षकों की भीड़ लग गयी. सुरक्षाकर्मी की माने तो सदर अस्पताल में तैनात एक फिजिशियन चिकित्सक द्वारा शिक्षक से सटिर्फिकेट बनाने के एवज में रुपये वसूली करने का आदेश दिया गया था. सुरक्षा कर्मी ने बताया कि चिकित्सक द्वारा कहा गया कि प्रति शिक्षक पांच रुपये तक वसूली करना है. बताया कि 40 शिक्षकों से सटिर्फिकेट बनाने के नाम पर वसूली की गयी थी. लेकिन, किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

डीएम के फटकार के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा वसूली

सदर अस्पताल में कर्मियों की कारनामे के कारण जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान फटकार लगाया गया था. इसके बावजूद सदर अस्पताल में वसूली थमने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में प्रतिदिन लगभग 50 हजार रुपये की वसूली की जाती है. हालांकि प्रसव कक्ष में की गयी वसूली की रुपये ने ऊपर तक हिस्सेदारी लगायी जाती है. यहीं कारण है प्रसव कक्ष में ड्यूटी के लिए बोली लगाई जाती है. सर्वाधिक रुपये देने वाले कर्मियों को प्रसव कक्ष में ड्यूटी लगाई जाती है. जिन्हें ड्यूटी नहीं मिलता है. वे कई आरोप लगाते हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर नर्स ने बताया कि पांच नर्स को प्रशिक्षण देकर प्रमोशन मिला है. लेकिन उन्हें प्रसव कक्ष में ड्यूटी नहीं दी जाती है.

इंज्यूरी रिपोर्ट में की जाती है रुपये की वसूली

कहते हैं सदर अस्पताल के प्रबंधक

सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि फिटनेस सटिर्फिकेट देने के एवज में रुपये लेने का कोई प्रावधान नहीं है. गार्ड द्वारा रुपये वसूली किये जाने का वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलते कंपनी द्वारा अविलंब हटा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version