बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर तीन हनुमान नगर गांव निवासी पंच रामभरोस सहनी ने मारपीट को लेकर थाने में आवेदन दिया था. चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित के परिजनों ने नाराजगी जतायी. पीड़ित के मुताबिक गत 12 जुलाई को खेत में बकरी जाने के सवाल को लेकर पांच नामजदों ने उसके पत्नी समतोला देवी के साथ मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष को उसकी पत्नी ने आवेदन देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें